सुपौल। विकासशील इंसान पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस पिपरा में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वीआईपी के जिला महामंत्री गिरधारी मुखिया के पिपरा स्थित आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में वीआईपी के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मल्लाह जाति को हाशिए पर लाने के लिए राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं वीआईपी के जिला महामंत्री, कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ता गिरधारी मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि मल्लाह जाति का उचित विकास नहीं हुआ। हम समाज की मुख्य धारा से बहुत दूर हैं। इस जाति की राजनीतिक हिस्सेदारी जहां कम है वही सरकारी नौकरियों में भी इनका प्रतिशत नगण्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती किसी सरकार ने इस जाति की दिशा और दशा सुधारने का कोई भी प्रयास नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि अब वे लोग अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने मल्लाह जाति के लोगों, वीआईपी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को पढ़ाएं ,शिक्षित करें। बगैर शिक्षित हुए कोई भी मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता है। श्री मुखिया ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी हमारी इस मुहिम में मदद करें। कार्यक्रम में वीआईपी के जिला प्रभारी राजेश्वर मुखिया, जिला प्रभारी प्रवक्ता राम रूप मुखिया, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर मुखिया, सुरेश मुखिया, जिला मीडिया प्रभारी सुमित कुमार सुमन, त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष साजन कुमार, डोमी मुखिया, रामजी मुखिया, रामप्रसाद मुखिया, हरे राम मुखिया, चंदन मुखिया, कमली मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।
पिपरा : विकासशील इंसान पार्टी का मनाया गया 5वां स्थापना दिवस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं