सुपौल। सदर थाना पुलिस शुक्रवार को पुअनि ज्योति कुमारी के साथ गश्ती कर रही थी। इसी क्रम में मुख्यालय स्थित प्रेम गली रोड से गुप्त सूचना के आधार पर दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक एक मोटरसाइकिल से प्रेम गली में है। जिसके बाद जब पुलिस पहुंची तो दोनों युवक भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से दोनो युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक के तलाशी लेने पर एक पिस्तौल एवं एक कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवक को बाइक एवं हथियार के साथ हिरासत में ले कर थाना लाया गया। बताया की पकड़ाए गए मे एक भेलाही वार्ड नंबर 19 निवासी प्रकाश कुमार एवं दूसरा वार्ड नंबर 08 स्टेशन चौक निवासी आशीष कुमार है। बताया कि दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं