जोगबनी। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का 74 वां स्थापना दिवस स्काउट- गाइड के द्वारा समारोहपूर्वक अनुमंडल मुख्यालय मिनी स्टेडियम ली० अकादमी ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्काउट प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने स्काउट गाइड को स्थापना दिवस का स्टिकर लगाकर बधाई दी। उसके उपरान्त जागरूकता प्रभात फेरी को बैजनाथ प्रसाद साह और राशिद जुनैद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के धर्मशाला चौक, गोदना ठाकुरबारी, सदर रोड होते हुए प्रभात फेरी पुनः अनुमंडल मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
वही इस मौके पर स्काउट गाइड का एक दल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी, बिएसजी जिला उपाध्यक्ष व ली० अकादमी के प्राचार्य तेज बहादुर सिंह , प्रभारी जिला आयुक्त गाइड सुनयना ठाकुर के कार्यालय पहुंचकर उन्हें स्काउट - गाइड संगठन के इतिहास से अवगत कराते हुए स्थापना दिवस बैच और स्कार्फ प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि स्काउटिंग की शुरुआत 1907 ई० में इंग्लैंड में हुई थी। उस समय भारत में केवल एल्गो-इंडियन बच्चों को स्काउटिंग प्रशिक्षण दिया जाता था। लेकिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा स्काउटिंग कला को सीख कर गुप्त तरीके से भारतीय बच्चों को भी प्रशिक्षित करने लगे और देश के आजाद होने के उपरांत आज ही के दिन 7 नवंबर 1950 ई० को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण का एकीकरण कर भारत स्काउट और गाइड संस्था का नामांकन किया गया।
जिला स्काउटर राशिद जुनैद ने बताया कि स्काउट- गाइड अपने आरंभ काल से ही छात्र-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनाने के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए प्रशिक्षण देती है। वही इन प्रशिक्षण के बल पर स्काउट गाइड को देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के द्वारा भी सम्मानित किया जाता है। वही इस संस्था की शाखा विश्व के लगभग 220 देशों में एक ही नियम, प्रतिज्ञा के आधार पर कार्य करती है। और बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि के साथ सेवा भाव का जागृत करना मुख्य उद्देश रहता है वही स्काउट का ध्येय है, पूरा विश्व एक परिवार। इस मौके पर स्काउट मास्टर शाहिद आलम, राष्ट्रपति स्काउट अविनाश गुप्ता, अमन राय, राज्य पुरस्कार स्काउट मो० सब्दूल के अलावे मुख्य रूप से प्रेम राज, मिथलेश, अंश, आदित्य, स्वीटी, खुशी प्रवीन,सिमरन कुमारी, निशा कुमारी, साक्षी, रूपा, साजदा, निखहत, गीता सहित दर्जनों स्काउट गाइड उपास्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं