जोगबनी : बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंसनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में की गई ।मंच का संचालन संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी बिद्यानंद पासवान ने किया ।बैठक की कार्यवाही का शुरूवात करते हुए सभापति श्री वर्मा ने कई बिन्दुओं को चर्चा के लिए पटल पर रखा जिसमें मुख्यरूप से आगामी 17 दिसंबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेंसनर दिवस मनाने , नये सदस्यों की संख्याँ बढाने की बात कही ।पेंसनरों को जीवन प्रमाण पत्र ससमय सम्बंधित बैंक के जमा करने को कहा गया ।सरकार के द्वारा हर बैंक को निदेश दिया गया है कि जो पेंसनर बीमार हैं, चलने फिरने से लाचार हैं वेसे पेंसनरों का जीवन प्रमाण पत्र बैंक के प्रतिनिधि द्वारा उनके घर जा कर सत्यापित करेंगे परन्तु बैंक को इस बावत की जानकारी देनी होगी ।ये भी निर्णय लिया गया कि कार्यकारणी के सदस्य महिने में कम से कम दो नये सदस्य बनायेंगे ।वहीं धीरेन्द्र नाथ झा,कुमारी रचना दिक्षित,सदानंद पर्वे एवं शशिकान्त झा ने नये सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की । सभापति के भाषणोंपरांत बैठक की समाप्ति की गई । मौके पर सभापति उमेश प्रसाद वर्मा,उपसभापति सच्चिदानन्द मेहता,सचिव मधुसूदन मंडल, संयुक सचिव क्रमस: बिद्यानंद पासवान,योगनारायण दास,कोषाध्यक्ष शान्ति कुमारी,मोहन मिश्र,हरिशंकर झा,दिलीप कुमार अग्रवाल,हरिनारायण रजक,बटेश नाथ झा,रूद्रानंद झा,रायमंड सोरेन,प्रकाश कुंवर,विमल कुमार मंडल,जगन्नाथ मंडल,सूर्यकांत ठाकुर,जयराम शर्मा,इन्दूशेखर सिंह,मजीद मियाँ,सुमित्रा देवी,खड़ानंद साह,मौहम्मद सोहराव,रामप्रकाश यादव,देवेन्द्र झा आदि मौजूद थे ।
जोगबनी : राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक संपन्न, कई बिन्दु पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं