सुपौल। पुलिस विभाग में जो भी जवान योगदान देते है उन्हें प्रशिक्षण के बाद शपथ दिलाई जाती है। ताकि वे एक अच्छे पुलिस कर्मी व एक अच्छे नागरिक बन पाए। उक्त बातें मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर उप-महानिरीक्षक शफीउल हक ने कही। वह सोमवार को भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12 वी और 15वीं बटालियन में बुनियादी प्रशिक्षण के पारण परेड समारोह व दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगतार बहाली हो रही है। हाल के दिनों में भी बहाली आने ही वाली है। जिसमें युवा ईमानदारी से मेहनत करके सफलता हासिल कर देश व समाज की सेवा कर सकते है। कहा कि जवान सबसे निचली पायदान पर योगदान देता है। इसी पद पर पर नियुक्ति करके विकासशील अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, यूरोप आदि देशों में उच्च पदों पर कार्य करने का मौका उन्हें मिल सकता है। इतना ही नहीं यहां भी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करेंगे तो इससे उच्चतम पद इंस्पेक्टर एवं डीवाई एसपी पद को भी हासिल कर सकते है। कहा कि इम्पोर्टेन्ट ये नहीं है कि आप किस नंबर पर बैटिंग करते है। इम्पोर्टेन्ट यह है कि आप कितना अधिक रन बनाते है। यही पुलिस विभाग है। जहां लोग खुशियां मानते है। वहां पुलिस जवान देश व समाज की सुरक्षा में तैनाती रहते है। कार्यक्रम के दौरान 973 जवानों का पासिंग आउट परेड किया गया।
परेड ग्राउंड में समारोह में अलग-अलग जिलों एवं इकाइयों के 973 प्रशिक्षु जवानों को मुख्य अतिथि के द्वारा कर्तव्य, पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अतिथि ने दीक्षांत समारोह के परेड ग्राउंड में 973 जवानों का निरीक्षण किया। इससे पहले बटालियन के डीएसपी अलोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। परेड ग्राउंड में निरीक्षण से पहले मुख्य अतिथि को प्रशिक्षु जवानों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। पूरे कार्यक्रम में गोपनीय प्रवाचक का संचालन सिपाही अब्दुल हमीद अंसारी ने किया। जानकारी दी गई कि यह प्रशिक्षण 15 दिसंबर 2022 को प्रारंभ किया गया था। प्रशिक्षण के क्रम में कुल 10 अंतर एवं 35 बाह्य विषय के अनुदेशक सम्मिलित रहे। पारण परेड के मुख्य परेड कमाण्डर की भूमिका सिपाही शाहिद अंसारी एवं द्वितीय परेड कमाण्डर की भूमिका सिपाही नवनीत कुमार ने निभाई। कार्यक्रम में शामिल होने आये अभिभावकों अपने बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो रहे थे। मौके पर मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार राम, शिवनारायन यादव, अंजार, महेश मंडल, शशि कुमार उपासक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं