सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर वार्ड संख्या सात स्थित आदिवासी टोला में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार की सुबह घटना सामने आने के बाद घर में पडे शव को देखने आस पड़ोस की भीड जुट गई। मृतक महिला 37 वर्षीया चाइना देवी मनोज उरांव की पत्नी बताई जा रही है। मृतका के शरीर पर जख्म के कई निशान पाये गये हैं। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मृतका की मां व राजेश्वरी ओपीक्षेत्र के भवानीपुर निवासी लालवती देवी सोमवार की सुबह भीमपुर पहुंची। जहां पुत्री के शव को घर में पडे देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी। सूचना के बाद भीमपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतका के पति मनोज उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मृतका की मां ने दामाद पर पुत्री की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतका की मां लालवती देवी ने बताया कि 16 वर्ष पूर्व हुए शादी के कुछ साल बाद से बेटी दामाद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट होता रहता था। उसके द्वारा कई बार समझा बुझाकर दोनों के बीच सुलह शांति कराया गया। बावजूद इसके दामाद उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते रहे। आखिरकार रविवार की रात दामाद ने बेरहमी से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका के चेहरा व शरीर पर जख्म के कई निशान भी पाया गया है।
संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, शरीर पर पाये गये जख्म के कई निशान, जांच में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं