सुपौल। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा एनएच 327ई पर गंगा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो फाईनेंस कर्मियों को रौंद दिया। जिसमें से एक फाईनेंस कर्मी की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर चालक और खलासी फरार हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृतक फाईनेंस कर्मी की पहचान समस्तीपुर जिले के रंजीत कुमार चौधरी के इकलौते पुत्र 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि बाईक पर सवार दूसरे जख़्मी फाईनेंस कर्मी की पहचान पूर्णिया जिला अंतर्गत बनमनखी के राधानगर मोहल्ले निवासी 23 वर्षीय दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। दोनों माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे है। वही मृतक के साथ ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाले सौरव कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वे अपनी बाइक से पिपरा थाना अंतर्गत लिटियाही में कंपनी का ही काम कर सुपौल शहर स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दीं। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को जब तक सदर अस्पताल लाया गया। तब तक बाइक सवार राहुल कुमार की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप जख्मी दिलखुश कुमार को सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसका इलाज सहरसा जिले के एक निजी नर्सिंग होम चल रहा है। इधर, सदर थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। मृतक समस्तीपुर जिले का निवासी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
तेज रफ्तार ट्रक ने दो फाइनेंस कमी को रौंदा, एक की मौत एक की हालत नाजुक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं