सुपौल। उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ( बालसा) के पत्रांक - 2033 दिनांक 16.10.2023 के आलोक में बुधवार को सुपौल जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत पांच अधिवक्ताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न पदों पर योगदान कराया गया। इनमें अधिवक्ता संजय कुमार ने मुख्य ( चीफ) एल ए डी सी एस , अधिवक्ता कन्हैया प्रसाद सिंह एवं अधिवक्ता गणेश कुमार चौधरी ने उप- मुख्य एल ए डी सी एस, अधिवक्ता प्रशांत कुमार एवं अधिवक्ता सौरभ मोहन ठाकुर ने सहायक एल ए डी सी एस के रूप में पदभार ग्रहण किया।तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह - जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सुपौल धर्मेन्द्र कुमार जयसवाल ने अपने वेश्म में अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम- निशिकांत ठाकुर एवम् जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल के सचिव तरुण कुमार झा के मौजूदगी में इन्हें मिठाई खिलाते हुए व्यवहार न्यायालय परिवार मेंं एल ए डी सी एस , सुपौल के पदाधिकारी के रूप में स्वागत करते हुए इन्हें शुभकामनाएं भी दी। जिला न्यायाधीश श्री जायसवाल ने नवनियुक्त चीफ एल ए डी सी एस, डिप्टी एल ए डी सी एस तथा सहायक एल ए डी सी एस को उनके कर्तव्य, कानूनी- सामाजिक दायित्वों तथा पेशेगत अनुक्रमणिकाओं से भी रूबरू कराया और भविष्य में एक से एक सोपान पाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पाँच अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर किया योगदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं