सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर में एसएच 91 पर गुरुवार की अपराह्न तेज रफ्तार ट्रक ने दरवाजा के सामने खेल रहे एक बालक को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बालक को उपचार के लिए आनन-फानन में फारबिसगंज ले जाया जा रहा था। लेकिन जख्मी बालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक बालक 10 वर्षीय मो रिजवान उधमपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी मो शकील का पुत्र बताया जा रहा है। हादसे को अंजाम देने के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर घेर लिया। जिसके बाद ट्रक चालक व सहचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मौत की जानकारी मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हाइवे को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। जाम के कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हाइवे जाम होने की सूचना पर सीओ उपेंद्र, थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुट गये। लोगों ने कहा कि इस हादसे के लिए ट्रक चालक पूरी तरह जिम्मेवार है। साइड लेने के लिए उसने दरवाजे पर खेल रहे बालक को रौंद दिया। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन यातायात नियम के विरुद्ध हो रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है। परिजन सहित ग्रामीणों ने ट्रक व उसके चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। काफी देर बाद सीओ एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन पर डेढ घंटे से लगे जाम को हटाया जा सका। इधर मृतक बालक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। जिस कारण वह सभी का दुलारा था। समाचार प्रेषण तक दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक पुलिस की निगरानी में लालजी चौक के समीप हाईवे किनारे लगी हुई थी। वहीं चालक व सहचालक भी पुलिस हिरासत में है।

कोई टिप्पणी नहीं