सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के समीप बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव के वार्ड दो निवासी बाइक चालक 25 वर्षीय वीरेंद्र कुमार और उसके चाचा 65 वर्षीय रामेश्वर मेहता गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने इलाज के बाद रामेश्वर मेहता के हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में रामेश्वर मेहता की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक चालक वीरेंद्र कुमार और उसके चाचा रामेश्वर मेहता सिमराही बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर कल्याणपुर गांव आ रहा थे। मृतक रामेश्वर मेहता सिंचाई विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद से हाल ही में सेवानिवृत हुए थे। मृतक को एक लड़का सुमन कुमार और तीन लड़की है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक रामेश्वर मेहता के लाश का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, एक जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं