सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत स्थित विशनपुर वार्ड नंबर 13 में एक 20 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृतक सतीश कुमार के पिता पिपरा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी माधो मेहता ने बताया कि उसका पुत्र सतीश सोमवार की शाम करीब चार बजे बाजार से आया और बोला कि सिर और पेट में दर्द हो रहा यह कहकर घर में सो गया। रात में जब सतीश की पत्नी उन्हें जगाने गया तो देखा कि उनकी मौत हो गई थी। इस बात की जानकारी आस पास के लोगों को दी गई। जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और उसी में से किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। जिसके बाद पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। मृतक सतीश कुमार पांच भाई बहन में माझील था। जिसकी शादी आठ माह पूर्व थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत स्थित पिपराही निवासी आरती देवी से हुई थी। अपने बेटे की मौत से माता मंजू देवी पिता माधो मेहता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का तीन भाई बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मृतक सतीश कुमार सहरसा में किसी कंपनी का जेसीबी ड्राइवर था, जो दिपावली पर्व पर शनिवार को अपने घर आया था। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया बिशनपुर से संदेहास्पद स्थिति में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिपरा : सिर एवं पेट में दर्द होने के बाद युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं