Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : काली पूजा को लेेकर भक्तिमय हुआ माहौल, मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर चौक के समीप मां काली मंदिर के प्रांगण में नवयुवक संघ द्वारा काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया।


 पंडित कामेश्वर झा के द्वारा मां काली के प्रतिमा का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ कराया जा रहा है। बताया जाता है कि मां काली की सच्चे हृदय से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है। दो दिनों से मां काली की पूजा अर्चना करने के लिए महिला और पुरुष भक्तों की काफी भीड़ रही है। बताया जाता है कि भक्तों की मुराद पूरी होने के कारण हर साल मां काली की प्रतिमा बनाने के लिए भक्तों की लाइन लगी रहती है। तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने को लेकर नवयुवक संघ के के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, सचिव रजनीश साह, कोषाध्यक्ष गोपाल यादव, सदस्य पवन चंद्रकर ने बताया कि विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मेला में मैया जागरण कार्यक्रम, कबीर लीला, नाच गान सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नवयुवक संघ सह मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि नवयुवक संघ द्वारा साल 1996 से ही मां काली की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। मां काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर, अंदौली, लालगंज, सरायगढ़, भपटियाही, पिपराखुर्द, झिल्लाडुमरी, ढोली, बनैनिया, बैजनाथपुर सहित अन्य जगहों से भक्त पहुंचते हैं। जिसके कारण मेला में काफी भीड़ जुटी रहती है। मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर महिला और पुरुष की बैठने के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने में नवयुवक संघ के सदस्य संदीप कुमार, ई विजय प्रवीण कुमार, अमित शाह, रामकुमार, आकाश कुमार, विपेश कुमार, रामकुमार, बिंदु लाया, सूर्यनारायण यादव, ईश्वर कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं