सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के योगियाचाही गांव में मंगलवार की सुबह एसटीएफ व पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़े गए लूटकांड के आरोपित व जिले के टॉप टेन वांछित अपराधी योगियाचाही वार्ड नंबर 06 निवासी रोहित कुमार को परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा पुलिस अभिरक्षा से जबरदस्ती छुड़ा लिये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि कुछ देर बाद थाना पुलिस ने आरोपी को पुन: गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में एसटीएफ के एसआई चंदन कुमार यादव ने रोहित कुमार सहित 14-15 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल लूटकांड के वांछित अपराधी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
त्रिवेणीगंज : जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं