सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र तमकुलहा चौक के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक सनपापड़ी कारोबारी की मौत हो गई है। वही घटना के संबंध में उनके साथी कारोबारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडंगा थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय सुखचंद अररिया जिले के रानीगंज में सनपापड़ी फैक्टरी चलाता है और उसमें तैयार सनपापड़ी को अन्य जगहों पर खुद सप्लाय कर अपनी जीविका चलाकर अपना जीवन यापन करता था। सुखचंद सोमवार की सुबह फैक्ट्री में तैयार सनपापड़ी को ऑटो से लेकर त्रिवेणीगंज आ रहा था कि इसी दरम्यान जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा चौक के समीप ऑटो अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोगों ने इसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जब इसे अस्पताल लाया गया था तो इसे कोई उस वक्त पहचान नहीं पा रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बीएन ने बताया कि रोड एक्सीडेंट का मामला है तमकुल्हा चौक के समीप से इसे एम्बुलेंस से आसपास के लोगों द्वारा लाया गया जो मृत पाया गया है फिलहाल जदिया पुलिस मृतक सुखचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया है साथ ही अग्रतर कानूनी कार्यवाई कर रही है।
त्रिवेणीगंज : सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के सनपापड़ी कारोबारी की हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं