सुपौल। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में निर्मली एवं मरौना प्रखंड के सभी बीएलओ व पदाधिकारियों की बैठक अनुमंडल कार्यालय स्थित सभा भवन में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित डीएम ने कहा कि 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसमें शिथिलता बरतने बाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समय रहते अधिक से अधिक युवा व छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य संपन्न करना है। कहा कि अभी तक जो बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिये हैं, उनके कार्य की समीक्षा की जा रही है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी भी निर्वाचन से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही मतदाता जन जागरूकता हेतु पुनरीक्षण कार्य में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का अनुरोध किया। दोहरी प्रवृष्टि एवं पीएसई निष्पादन में सहयोग की अपील की गई। 18 से 19 वर्ष के छात्र-छात्रा सहित अन्य योग्य लोगों को मतदाता बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में अनुमंडल निर्वाचन अधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार सिंह, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सुपौल अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी बीडीओ गौरव कुमार सहित अनुमंडल के सभी बीएलओ उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं