सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के निकट एक नया चिकित्सालय खुला। जहां एक ही छत के नीचे डायबिटीज व नवजात शिशुओं का संपूर्ण इलाज होगा। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के किसनपुर रोड में स्थित समाहरणालय के बगल में एक नए चिकित्सालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता डॉ एसपी कुमार, उनके पिता सिनियर न्यूक्लीयर साइंटिस्ट योगेश्वर शर्मा, डॉ प्रवीण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
डॉ एसपी कुमार ने बताया कि चिकित्सालय में डायबिटीज और नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण और बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था है। वहीं डॉक्टर प्रवीण पिन्टु ने बताया कि पूर्व में वे नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भी कार्यरत थे। इसलिए अपने अनुभव से वे सुपौल में नवजात शिशुओं की बेहतर इलाज करेंगे। मौके पर अतिथि के रूप में डॉ विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, संजय कुमार शर्मा, संतोष आनंद विश्वकर्मा, सत्यनारायण शर्मा, ललिता शर्मा सहित गणमान्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं