Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मार्शल आट‍्स प्लानेट सुपौल के बच्चों ने जीता सिल्वर व गोल्ड मेडल

सुपौल। मार्शल आट‍्स प्लानेट सुपौल के बच्चों ने पटना के उमरा द बैंक्वेट में आयोजित दो दिवसीय कराटे चैंपियनशीप में शामिल होकर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। इस चैंपियनशीप में जिले के 04 प्रतिभागियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतिभागी दिव्याशु प्रकाश, मेधा राज, संध्या सिंह व रितिक राज ने काता और कुमेत में क्रमश: सिल्वर व गोल्ड मेडल जीता। प्रतिभागियों के साथ कराटे के कोच हरिओम कुमार, टीम मैनेजर प्रियंका कुमारी व अंजली कुमारी शामिल थी। प्रतिभागियों की सफलता पर नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, समाजसेवी पप्पू सिंह, मुकेश जैन, शरद मोहनका, रामदेव सिंह, बैजनाथ चौधरी आदि ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं