सुपौल। भारतीय प्रभाग से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 29 ग्राम 290 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को नेपाल पुलिस ने नेपाल उदयपुर जिला स्थित त्रियुग नगरपालिका वार्ड 10 स्थित काली खोला में पकड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्यालय उदयपुर से तैनात टीम ने संदेह के आधार पर स्कार्पियो वाहन की तालाशी ली तो इस तालाशी के दौरान स्कार्पियो संख्या बीआर 11पीबी/1355 से 29 ग्राम 290 मिलीग्राम बॉक्स के अंदर एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखे गए ब्राउन शुगर, छोटा डिजिटल स्केल और नगद 01 लाख 54 हजार रूपये बरामद किया गया। घटना के बाद नेपाल पुलिस ने उक्त दोनों ही पकड़े गए कारोबारी को हिरासत में लेकर उदयपुर थाना लाया जहाँ उक्त दोनों से पूछताछ की जा रही हैं। पकड़े गए उक्त दोनों ही तस्कर की पहचान वीरपुर थानाक्षेत्र के भीमनगर वार्ड 08 निवासी जसवीर कुमार मण्डल और वार्ड 12 निवासी संतोष कुमार महतो के रूप में की गई हैं।
नेपाल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ वीरपुर के दो तस्कर को किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं