सुपौल। बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ जिला इकाई की ओर से मांगों के समर्थन में डाटा इंट्री ऑपरेटरों का सांकेतिक हड़ताल छठे दिन भी जारी रहा। विभिन्न कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि सेवा समायोजन की मांग को लेकर सभी कर्मी आंदोलनरत है। इसी चरणबीद्ध आंदोलन में आज अंतिम दिन काली पट्टी बांधकर काम किया गया है. सरकार की ओर से मांगों पर कोई पहल नहीं की जाती है तो सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर कर्मी 28 से 29 नवम्बर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी किया जाएगा। मौके पर इन्द्रजीत कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, राजीव रंजन, मुकेश, कुमार, दिव्या जोती, शरद चंद्रा आदि मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं