सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना परिसर में लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने की। आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भाग लिए। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने क्षेत्र के लोगों से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि ज्यादा गहराई वाले नहर, तालाब सहित अन्य कोसी नदी घाटों पर बेरकेटिंग की व्यवस्था कराने की बात कही। लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की बात कही। सीओ ने कहा कि छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीम एवं गोताखोरों की प्रतिनयुक्ति की जाएगी। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके। पुअनि आलोक कुमार अमल ने बताया कि अत्यधिक भीड़ वाले जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न घाटों पर पुलिस बल तैनात की जाएगी। इसके लिए पुलिस पदाधिकारी व चौकीदारों की तैनाती की जाएगी।
सरायगढ़-भपटियाही : महापर्व छठ के दौरान गहरे पानी वाले घाटों पर बैरकेटिंग की रहेगी व्यवस्था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं