सुपौल। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन सुवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्मली एसडीएम संजय सिंह, सुपौल डीआरपी (सोशल ऑडिट) संतोष कुमार चौहान, मनरेगा के पीओ सुधांशु शेखर सहित अन्य मौजूद रहे. इस दौरान निर्मली प्रखंड के विभिन्न 07 पंचायतों में मनरेगा, जन वितरण प्रणाली व प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई की गई। इससे पूर्व निर्मली प्रखंड के वेलासिंगारमोती, दिघिया सहित अन्य पंचायतों में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा कार्डधारियों से अवैध तरीके से अनाज काटे जाने की शिकायत पर अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही। मौके पर मनरेगा, आवास व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।
निर्मली : जन सुवाई कार्यक्रम में विभिन्न शिकायतों की हुई सुनवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं