सुपौल। सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया। मौके पर सीएस डॉ ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 27 नवंबर से आगामी 16 दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। जिसका थीम स्वस्थ्य मां-स्वस्थ्य बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा। पखवाड़ा के तहत पहले दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलाया जाएगा। इसके बाद अगले 13 दिनों तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में आशा द्वारा सास-बहु-बेटी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन साधन अपनाने के प्रति प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिले में 1400 महिला परिवार नियोजन एवं 130 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार झा, डॉ एएसपी सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिन्नतुल्लाह, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, जिला योजना समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि मन्नु कुमारी, युनिसेफ के जिला प्रतिनिधि अनुपमा चौधरी, परिवार नियोजन परामर्शी उजाला सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
सदर अस्पताल परिसर में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, दी गयी विभिन्न प्रकार की जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं