Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डाटा इंट्री ऑपरेटरों का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ, दिया धरना

सुपौल। विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर मंगलवार से डाटा इंट्री ऑपरेटरों का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू हो गया है। जिलाध्यक्ष गुंजन कुमार के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज चौक पर धरना पर बैठे डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि लगातार 25 वर्षो से बेल्ट्रॉन के माध्यम से आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत सभी विभागों में प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर और आईटी ब्यॉज व गर्ल की सेवा ली जा रही है। सभी कुशलतापूर्वक कार्य को संपादित भी कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से सेवा का समायोजन नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार के स्तर से सभी कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किए जाने की ओर अग्रसर होने और ई-गवर्नेंस पूर्ण रूपेण लागू किए जाने के प्रति गंभीर होने के बावजूद आज तक कम्प्यूटर ऑपरेटर का पद सृजन नहीं किया गया है और न ही कोई नियमावली या संकल्प लागू की गई है। इसकी वजह सभी कर्मी स्वंय को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा समायोजन की मांग को लेकर फिलहाल दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है। अगर इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा। उन्होंने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जाएगा। मौके पर एकता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, सोनु कुमारी, शोभा कुमारी, गुडिया कुमारी, दिपा कुमारी, रंजन कुमारी, पिंकी कुमारी, सचिव अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, शलेन्द्र कुमार, शशि आनन्द, इन्द्रजीत कुमार, संतोष कुमार, शशि भूषण कुमार, चन्द्र भूषण कान्त, श्रवण कुमार, उगन कुमार चौधरी, संगीत कुमार, मनीष कुमार, सत्येन्द्र कुमार, उमेश कुमार, रत्नेश कुमार, धमेन्द्र कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं