सुपौल। श्री श्याम परिवार सुपौल द्वारा बाबा श्री श्याम का जन्मोत्सव श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाडी स्थित श्री श्याम शरण में बेहद धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रतीकात्मक रूप से 11 निशान की यात्रा मुख्य यजवान अरुण मिश्रा के आवास से प्रारंभ हुई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
निशान यात्रा स्टेशन रोड से डाकघर होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर चढ़ाई गई। संध्या 5:00 बजे से पूजा अर्चना प्रारंभ हुई। 6:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इसके पश्चात मुजफ्फरपुर से पधारे भजन संगीत के नामचीन कलाकार मनमोहन सोनी व राजीव सोनी के द्वारा भक्ति रस संगीत की धारा प्रवाह गंगा बाहाई जिसे सुनकर उपस्थित तमाम श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान शहर के कुछ बच्चों द्वारा बेहद मनमोहक व आकर्षक श्री राधा कृष्ण जी की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुक्त हो गए। कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे तक चला। कार्यक्रम के दौरान ही महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद दिलेशर कामत, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद सुनीता अग्रवाल समेत अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल, सचिव सुनील संथालिया, मुख्य संचालक पवन अग्रवाल, विनोद जैन, संदीप मोहनका, रमेश मिश्रा, दीपक अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अक्षय सुल्तानिया, प्रकाश कहलानिया, रमेश अग्रवाल, श्री श्याम नारायणी परिवार की रीता सवरागी, प्रीति अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष उमेश ठाकुर, दिलीप शर्मा, सहित काफी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं