सुपौल। राघोपुर प्रखंड के हरीराहा पंचायत स्थित हरीराहा बाजार कार्तिक मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार से आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया खुशबू कुमारी, सरपंच शुशीला देवी,रमेश यादव, पंस रेणु देवी, पूर्व मुखिया अमरेंद्र यादव, डॉ राजेश मंडल,पूर्व मुखिया उषा देवी, समाजसेवी उदय कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार भगत मुन्ना, वार्ड सदस्य विशेश्वर भारती, संतोष दास आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात प्रवचन के लिए आए नेपाल के प्रसिद्ध प्रवचन वाचक पंडित राम कुमार शास्त्री जी को अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया गया। व्यास गद्दी पर विराजमान संत राम कुमार शास्त्री ने सत्संग के श्रवण का महत्व बताते हुए बताया कि सत्संग का तात्पर्य सत्य का संग होता है। जिसके श्रवण मात्र से जीवन के मानसिक परेशानियां तो दूर होती ही है। साथ ही एक सुंदर जीवन का निर्माण होता है तथा शरीर एवं मस्तिष्क के अंदर उत्पन्न नकारात्मक विचार एवं ऊर्जा का क्षय होता है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रवचन कार्यक्रम के श्रवण से लोगों के गृहस्थ जीवन काफी सुखद एवं सुंदर निर्वहन करने में सहयोग मिलेगा। इस मौके पर मेला कमेटी के सभी अधिकारी सहित सदस्य एवं संरक्षक सहित कोषाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा, रघुवीर भगत, सीता शरण सिंह, प्रदीप भगत, उपेंद्र मंडल, रामकृष्ण साह, प्रशांत कुमार, गोपाल भगत, शंकर भगत, चंद्र भूषण सिंह सोनी दास, हरेराम मंडल, शंकर दास, रमेश मंडल, राज कुमार मंडल, बलराम मंडल सहित सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
राघोपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं