सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में शनिवार की रात जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पथ में लक्ष्मीनियां नहर चौक समीप बाइक सवार एक युवक को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भोकरहा निवासी रामचंद्र सरदार का पुत्र रौशन कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी रौशन कुमार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया तथा बाइक को जब्त कर लिया गया।
त्रिवेणीगंज : लोडेड देसी कट्टा के साथ मधेपुरा निवासी एक युवक गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं