सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में लखीचंद साहू हाई स्कूल के सामने सड़क पर रविवार को एक बाइक चालक ने साइकिल सवार बच्चे को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद 112 की पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जख्मी बच्चे की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज कुमार यादव के 12 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में किया गया। जानकारी देते पुलिस हेल्पलाइन वाहन 112 की पुलिस ने बताया कि वे लोग कॉल पर कहीं अन्यत्र जा रहे थे। जैसे ही हाई स्कूल के समीप पहुंचे तो देखा कि एक बाइक चालक ने एक साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दिया। जिसके बाद स्थानीय युवाओं के सहयोग से बच्चे को पुलिस वैन में डालकर रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद बच्चे के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने बताया कि जख्मी अभिनंदन का बड़ा भाई एक हॉस्टल में रहता है। जिसे दूध पहुंचाने के लिए अभिनंदन साइकिल से सिमराही आया था। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
राघोपुर : साइकिल से दूध पहुँचाने जा रहे बच्चे को बाइक चालक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं