सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कुशहा पुल के समीप रविवार की देर शाम हथियार के बल पर चार अपराधियों ने एक युवक से बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पहले तो उनको खूंटा में बंधा फिर उनके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के तिलाठी निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई। इसके उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक लूट की घटना में संलिप्त अपराधी डपरखा निवासी सूरज कुमार एवं अंकित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटी गई बाइक एवं लूट में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के परसाही निवासी प्रवीण कुमार अपनी बाइक से वीरपुर से अपने घर परसाही लौट रहा था। इसी क्रम में कुशहा पुल के समीप हथियार के बल पर चार अपराधी ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। प्रवीण के हो-हल्ला करने में जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधी मनीष कुमार को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह ने बताया कि लूटी गई बाइक के अलावे लूट में प्रयुक्त बाइक सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
त्रिवेणीगंज : हथियार के बल पर युवक से लूटा बाइक, तीन अपराधी धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं