Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : सिमराही के गुलाबदास ठाकुरबाड़ी में मां दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण का किया गया शिलान्यास

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत एनएच 57 किनारे स्थित गुलाबदास ठाकुरबाड़ी स्थित मां दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर प्रांगण के सबसे उत्तरी भाग में सर्वप्रथम भूमि पूजन किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में पंडित के रूप में देवेंद्र झा और रंजीत झा मौजूद थे। जबकि यजमान के रूप मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत मौजूद रहे। जिनके हाथों शिलान्यास का कार्यक्रम पूर्ण करवाया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय माता दी के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शिलान्यास को लेकर नींव के अंदर रखे जाने वाले ईंटों का विधिवत पूजन कर सर्वप्रथम मां दुर्गा के मंदिर में रखा गया। जिसके बाद लाल कपड़े में लपेटे ईंट को श्रद्धालुओं ने अपने सिर और उठाकर निर्माण स्थल तक पहुंचाया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास कर मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। बताया गया कि सिमराही बाजार स्थित इस बड़ी दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष नवरात्रा का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है। जहां हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है। जिसके कारण प्रत्येक वर्ष खासकर नवरात्र के समय भक्तों के अत्यधिक भीड़ की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर कई वर्षों से मंदिर निर्माण की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन मां दुर्गा के आशीर्वाद से लोगों का यह सपना भी इस वर्ष साकार होने को है। जिसके लिए सोमवार को मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास कर पहला कदम बढ़ाया गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं