सुपौल। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला स्तरीय सेवा-सहायिकाओं ने डिग्री कॉलेज चौक के समीप एक दिवसीय धरना दिया।
बाद में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। दिये ज्ञापन में कहा है कि बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10 हजार रूपये सुनिश्चित किया जाय। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय। केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमश: ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाय। योग्य सहायिका से सेविका में बहाली हेतु 10 बोनस अंक देने का प्रावधान लागू किया जाय। सेविका से पर्यवेक्षिका तथा सेविका सहायिका के रिक्त सभी पदों पर अविलंब बहाली किया जाय।
मौके पर जिला संयोजक डॉ देवनारायण मंडल, जिलाध्यक्ष कमारी बबीता, सचिव प्रेमलता कुमारी, प्रतापगंज प्रखंड अध्यक्ष निर्मला कुमारी, ज्योति कुमारी सहित बड़ी संख्या में सेविका-सहायिका मौजूद थी।



कोई टिप्पणी नहीं