सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन भीमनगर बीओपी के जवानों ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान प्रतिबंधित दवाई ट्रैमोल 50 मिलीग्राम के 600 टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 207/1 के नजदीक के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित दवाईयों की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि के बाद चेक पोस्ट पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक जयदेव घोष एवं अन्य कार्मिकों को सतर्क किया गया। कुछ समय बाद चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा भारत से नेपाल की तरफ जाने के क्रम में एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में व्यक्ति ने अपनी पहचान नेपाल के उदयपुर जिला निवासी दीपेश राय के रूप में बताया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में थैले में छुपा कर रखी गई प्रतिबंधित दवाई ट्रैमोल 50 मिलीग्राम के 600 टैबलेट प्राप्त हुआ, जिसे जब्त किया गया। उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत पकड़े गए व्यक्ति एवं जब्त सामान को भीमनगर ओपी को सौंप दिया गया।
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं