सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत के परसा गांव में गुरुवार की रात अचानक आग लग गयी। इस अगलगी में एक बाइक समेत करीब एक लाख का सामान जल कर नष्ट हो गया। बताया जाता है कि परसामाधो पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी रामप्रवेश मंडल व उनके परिवार के सभी सदस्य गुरुवार की रात खाना खाकर सो गये। इसी दौरान देर रात उसके आवासीय घर में अचानक आग लग गयी। घर से निकल रहे आग की लपेटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। देखते ही देखते दो घर में रखा सामान, एक बाइक, 25 क्विंटल धान, 10 बोरा खाद, 10 बोरा यूरिया, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित करीब एक लाख का सामान जल कर राख हो गया।
किशनपुर : घर में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जल कर हुआ राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं