सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बलभद्रपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित मुख्य बाजार मंदिर परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। ग्राम चौपाल की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष मो तौवाब ने की। चौपाल में आगामी 26 नवंबर को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर मौजूद पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर ग्राम चौपाल का आयोजन हर प्रखंड मुख्यालय में किया जा रहा है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के भाजपा सरकार के खिलाफ, नयी शिक्षा नीति, बेरोजगारी, जातीय गणना, बढ़ती महंगाई, गरीबी आदि मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जय शंकर आजाद, सफीक आलम, मो आजाद हफिज, सनाल्लाह मौलवी, प्रमोद शर्मा, विक्रम यादव, कौसर आलम, मंजूर आलम आदि मौजूद थे।
बसंतपुर : 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय पर दिया जायेगा धरना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं