Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जोगबनी के ड्रग्स माफिया नाबालिग को झोंक रहे है ड्रग्स के कारोबार में, जोगबनी का एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

विराटनगर (नेपाल)। जोगबनी में ड्रग्स के सफेद पाउडर के काले कारोबार में शामिल ड्रग्स माफिया अब भारत से नेपाल ड्रग्स की खेप पहुँचाने में नाबालिग बच्चे का प्रयोग कर इस काले कारनामे में लगा कर अपने कारोबार को संचालन कर रहे हैं। इससे सीमांचल की आने वाली पीढी नशे के दलदल मे किस तरह से फस रही है। इस बात का अंदाजा समय पर पकड़ में आ रहे इस तरह के घटना से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। 11 नवंबर को भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी टिकुलिया के नेपाल भाग दरहयिया में जोगबनी के एक 12 वर्षीय नवयुवक व एक नेपाली नागरिक की गिरफ्तारी ब्राउन शुगर व नशीली दवाओं के साथ होने से होती है। 

नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार जोगबनी के टिकुलिया से पैदल नेपाल प्रवेश कर रहे विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 4 के 28 वर्षीय आशिषकुमार भगत व जोगबनी के 12 वर्षीय बालक को 4.60 ग्राम ब्राउन सुगर डाइलेक्स डीसी वनाइट्रोसन तथा 12 हजार रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों को इलाका पुलिस कार्यालय रानी के सुपुर्द कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं