सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा ओपी स्थित पिपराही वार्ड नंबर 05 निवासी हरिहर मुखिया की पत्नी धनेश्वरी देवी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 42 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। डगमारा ओपी अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में धनेश्वरी देवी को उसके घर से 42 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना कांड संख्या 131/23 दर्ज कर शराब कारोबारी को न्यायलय भेजा दिया गया।
वहीं दूसरी ओर नेपाल से भारत आ रहे 29 बोतल नेपाली शराब के साथ मोटरसाइकिल सहित एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी की पहचान कमलपुर वार्ड नंबर 9 निवासी मो अरफ़ात के रूप में किया गया। इस बाबत थाना
कोई टिप्पणी नहीं