सुपौल। डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने मंगलवार को दूसरे चरण जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक काला पट्टी लगाकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष गुंजन कुमार ने कहा कि संघ के आह्वान पर संवर्ग की एकल मांग सेवा समायोजन के लिए सभी कर्मी आंदोलनरत है। इसी क्रम में 06 से 11 नवम्बर तक हम सभी कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर कर्मी काला बिल्ला लगाकार कार्यालय कार्य करेंगे। इसके बाद भी सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं की जायेगी तो बाध्य होकर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर कर्मी 28 से 29 नवम्बर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाबजूद भी सेवा समायोजन पर सरकार के द्वारा कोई ठोस सकारत्मक विचार नही किया जाता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं भूख हड़ताल करेगें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं