Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : एक्शन ऐड यूनिसेफ के तत्वावधान में बाल पंचायत का हुआ आयोजन

सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 में एक्शन ऐड यूनिसेफ के तत्वावधान में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के मुद्दे पर बाल पंचायत का आयोजन किया गया। जहां विकास किशोर समूह एवं नूतन किशोरी समूह के द्वारा बच्चों के हितों की रक्षा के लिए मांग पत्र तैयार कर मुखिया दिनेश प्रसाद चौधरी को सुपुर्द किया गया। मुखिया ने बच्चों को आश्वासन दिया कि वे सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। कहा कि एक्शन ऐड के द्वारा चलाये जा रहे बाल अधिकार के प्रति जागरूकता अभियान एक अच्छा प्रयास है। कहा कि जो बच्चे इस अभियान में नहीं जुड़ सकें हैं, उन बच्चों को भी जोड़ने की जरूरत है। जब बच्चा जागरूक होगा, तभी अपना जीवन सही ढंग से गुजार सकते हैं। बच्चों के द्वारा मांग पत्र पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरा, किशोरी के लिए स्कूल में अलग से शौचालय, पंचायत में पुस्तकालय, पंचायत में पार्क की सुविधा, पंचायत स्तर पर डीडीटी का छिड़काव, शुद्ध पेयजल, पंचायत की गलियों में स्ट्रीट लाईट की सुविधा, पंचायत में नाले की व्यवस्था आदि शामिल हैं। एक्शन ऐड के जिला समन्वयक दानिश एवं प्रखंड समन्वयक वहाज खान ने कार्यक्रम का संचालित किया। मौके पर विकास, चंदन, कैलाश, सौरभ, राहुल, अभय, किशोरी नूतन, सोभा, मालती, अंजली आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं