सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत हारिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित कार्तिक मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय संगीतमय प्रवचन कथा का भक्तिमय माहौल में रविवार को सम्पन्न हो गया।
प्रवचन के अंतिम दिन कथावाचक राम कुमार शास्त्री ने अपनी वाणी से कथाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। शास्त्री जी ने कहा कि एकमात्र ईश्वर ही ऐसे हैं जो पूर्ण है। जीव सब कुछ रहने के बाद भी अपूर्ण ही रहता है। लेकिन जब वही जीवात्मा अपना अंतःकरण पूर्णब्रह्म परमात्मा में लगा देता है, तब वह ईश्वर ही उन जीव आत्माओं के सभी मनोरथ को पूर्ण करने के लिए इस मायारूपी संसार में अवतरित होते हैं। फिर भक्तों के मनोरथ को पूरा करते हैं। कहा कि जब तक हम अपने शरीर के अंदर छह विकार काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद, मत्सर का त्याग नहीं करते हैं। तब तक हमारे ऊपर ईश्वर कृपा नहीं कर सकते हैं।
मौके पर आयोजित विशाल पंडाल में उमड़े श्रद्धालु देर शाम तक शास्त्री जी के भक्ति गीतों पर झूमते रहे। श्रद्धालुओं के उमंग से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेला कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर साह, सचिव संतोष दास, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा, संरक्षक खुशबू कुमारी, सरपंच सुशीला देवी, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार भगत, कुमार टुनटुन, रमेश यादव, रेणु देवी, देबु दास, रघुवीर भगत, अमरेंद्र यादव, उषा देवी, प्रदीप भगत, रामी प्रसाद भारती, रुंदी मंडल, रामेश्वर मंडल, दिनेश मंडल, राजकुमार मंडल, डॉ राजेश मंडल, गोपाल भगत, रोशन कुमार, शंकर दास, सोनी दास, शंकर भगत, बलराम मंडल, चंद्रभूषण सिंह, उमेश साहू, प्रशांत कुमार, लक्ष्मण मंडल, ढोको मंडल, बेचन मंडल, उपेंद्र मंडल, हरे राम मंडल, नीरज झा, भागवत स्वर्णकार, प्रकाश साह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं