सुपौल। 16 नवंबर को राष्ट्रीय कवि संगम सुपौल के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन माँ ट्यूशन सेंटर झखराही सुपौल में किया जा रहा है।
उक्त कवि सम्मेलन में कोशी के नामचीन कवि भाग लेंगे। उक्त अवसर पर इस बार विशेष बाल कवियों का भी सम्मेलन होना है जिसमें जिले के बालकवियों को भी अवसर दिया जाएगा। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम सुपौल के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल ने कहा की यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाता है जिसमें सभी कवि अपनी पंक्ति से राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएँ देते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के मुख्यपार्षद राघवेंद्र झा एव विशिष्ट अतिथि ईं० मनीष कुमार सिंह रहेंगे।
ज्ञात हो की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के पास ना तो उनका बैंक खाता है ना ही कोई संपत्ति उन्होनें अपनी सारी संपति भाईयों को देकर खुद को समाज के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्रीय कवि संगम बिहार के प्रांत संगठन मंत्री रवि भूषण ने कहा कि आज ही के दिन दिल्ली में पुरे देश नवोदित कवियों को चुनकर दस्तक कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाता है जिसमें इससे पहले सुपौल के राजा रवि व सहरसा के विकास वर्धन मिश्र को भेजा गया था। सुपौल जिला कार्यकारी महामंत्री निर्भय निर्वाण व माँ ट्यूशन सेंटर के निदेशक रुपेश गुप्ता ने संयुक्त रुप से जिले के सभी काव्य प्रेमियों को उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं