- आदिवासी समाज के हक अधिकार के लिए सदैव साथ रहूंगा: बैद्यनाथ मेहता
सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत के कलकापुर में दीपावली के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा कर्मा धर्मा महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया । अखिल भारतीय आदिवासी टीम कलकापुर के बैनर तले एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा के अध्यक्षता में आयोजित इस महापर्व में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता शामिल हुए ।
जहां मुख्य अतिथि श्री मेहता को पार्टी के अनु जनजाति के अध्यक्ष विनोद उरांव के द्वारा फूल माला, शॉल एवं तीर कमान देकर सम्मानित किया है। बता दे कर्मा धर्मा के इस महोत्सव में जिले भर के कुल 11 टीम शामिल होकर मानर, डिग्गा, ढाक, झाल और झुनझुनी के धून पर आदिवासी समाज के लोगों की टोली ने सामूहिक नृत्य किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी टीमों को मुख्य अतिथि बैद्यनाथ मेहता के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि आदिवासी समाज ही भारत की संस्कृति को आज भी संजो कर रखी है। गर्व की बात है कि सुपौल की इस धरती पर आदिवासी समाज के द्वारा यह शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें विभिन्न समूहों के द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य में भारतीय संस्कृति की झलक बखूबी देखी जा रही थी। उन्होने कहा कि वह आदिवासी समाज के हक अधिकार के लिए सदैव उनके साथ रहेगी।
कार्यक्रम का मंच संचालन रामचंद्र मेहता के द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्टी के अनु जनजाति के अध्यक्ष विनोद उरांव, योगेंद्र उरांव, मोहनलाल उरांव, सोहनलाल उरांव, जितेंद्र उरांव, जगन उरांव, बिपिन उरांव, अनु जाति के अध्यक्ष जवाहर ऋषिदेव, प्रदेश महासचिव अशोक मेहता, गौतम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश मेहता, ज्योतिष टेथवार, राम लखन भारती मिथलेश कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं