सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साइफन मोड़ के समीप एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय शंकर शर्मा परसागढी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा वार्ड नंबर 11 का निवासी बताया जाता है। जो दूसरे प्रदेश में रहकर परिवार का भरण-पोषण करता था। छठ पर्व को लेकर वह अपने गांव आया था। बताया जाता है कि पुलिस को मंगलवार की रात को सूचना मिली कि एक युवक की मौत हो गई है। आनन-फानन में दल बल के साथ पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच पड़ताल के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। हालांकि घटना के बाद मृतक की पत्नी सीता देवी ने अपने पति की हत्या कर देने की आशंका जतायी है। मृतक की पत्नी का कहना है कि मंगलवार की शाम को भांजा एवं अन्य चार युवकों के साथ बाइक से वह घर से दो किलोमीटर की दूरी पर गोविंदपुर गया था। रात को मौत की खबर मिली। वहीं दूसरी ओर शराब के नशे में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की चर्चा भी की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में उसके साथ गये उसका भांजा शिव कुमार उर्फ शिवा एवं नंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या और सड़क दुर्घटना की अलग-अलग तरीके से मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इधर पति की मौत के बाद सीता देवी एवं उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
त्रिवेणीगंज : युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छठ पर्व में आया था घर, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं