सुपौल। बलुआ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसाई को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद आसपास के लोग के चिल्लाने पर एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधी भाग निकले। गोली स्वर्ण व्यवसाई को कमर लगी और वह बेहोश होकर गिर गए। गंभीर रूप से जख्मी स्वर्ण व्यवसाई को परिजनों द्वारा इलाज के लिये बीरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया। जहां एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका ओपरेशन कमर के रीढ़ में फंसी गोली को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसाई के पिता बलुआ बाजार वार्ड 6 निवासी उद्धव ठाकुर ने बलुआ थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मुकेश ठाकुर बलुआ बाजार में ही दुर्गा मंदिर के समीप ज्वेलरी का दुकान चलाता है। जो रोज की तरह शनिवार रात 9 बजे लगभग दुकान बंद कर अपने बाइक से घर लौट रहा था।इसी क्रम उनके घर से 200 मीटर पूरब हनुमान मंदिर के समीप पश्चिम के दिशा से आ रहे एक बाइक पर तीन अपराधीयो ने उनके पुत्र को गाली गलौज करते हुए रौकने का प्रयास किया। जब उनका पुत्र नही रुका तो अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गोली चला दिया। वही दूसरा गोली चलाने के लिये जब अपराधी बन्दूक में कारतूस भरने के क्रम में कारतूस नीचे गिर गया। जिस जिंदा कारतूस को मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गोली लगने पर किसी तरह उनका पुत्र लड़खड़ाते हुए घर के समीप आया और हल्ला करते हुए नीचे बेहोस होकर गिर पड़ा। जिसके बाद हमलोग घर से बाहर निकले तो देखा कि वो गिर पड़ा है और खून निकल रहा है। जिसके बाद हमलोग आनन फानन में इलाज के लिए बीरपुर ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।वही प्रभारी बलुआ थानाध्यक्ष केके भट्ट ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। मौके से एक जिंदा कारतूस भी घटनास्थल से बरामद किया गया है।घटनास्थल व संदिग्ध रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर अपराधी को अविलंब गिरफ्तारी का किया मांग
इधर, घटना से सहमे व्यवसाई संघ ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर घटना के प्रति रोष जताया है। वहीं सभी दुकानदारों ने घटना की निरक्षण करने पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ बिपिन कुमार से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।जिसके बाद एसडीपीओ बिपिन कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर और 24 घंटे समय अंतराल में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तारी का अस्वाशन दिया।जिसके बाद सभी दुकानदार उनके अस्वशान का स्वागत करते हुए अपनी अपनी दुकान को खोला।
कहते हैं एसडीपीओ
मामले में जानकारी देते त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ बिपिन कुमार ने बताया कि बलुआ बाजार थाना अंतर्गत रात में बलुआ बाजार वार्ड नबर 06 निवासी मुकेश ठाकुर अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात अपराधियों के द्वारा जान मरने से उनपर गोली चलाई गई थी। बताया कि हम लोग फिर लॉन्च कर घटना को लेकर अनुसंधान कर रहे हैं।मामले में किन्ही की गिरफ्तारी की बात पूछे जाने पर बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है हमलोग जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं