- रानीपट्टी नहर मार्ग में घीवहा के समीप मधेपुरा का बाइक सवार हुआ जख्मी, जदिया पुलिस ने शराब लदी कार को लिया कब्जे में
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर मार्ग में घीवहा पंचायत के वार्ड नंबर एक के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार जख्मी हो गया। लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे कार का पीछा किया तो चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी छातापुर व जदिया पुलिस तक पहुंची और जब तक कार कब्जे में आई वह जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज तक पहुंच चुकी थी। मौके पर कार की तलाशी ली गई तो लग्जरी कार शराब की खेप से भरी थी। जदिया पुलिस कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई। थाने में कार की की सघन पड़ताल की गई तो ज्ञात हुआ कि नेपाल निर्मित 1010 बोतल शराब भरी थी। इधर, कार की टक्कर से जख्मी बाइक सवार मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के मो साबिर छातापुर की दिशा से लक्ष्मीनिया की ओर जा रहे थे जिसे उक्त मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ने घीवहा वार्ड नंबर एक के करीब टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि पीछे से लगी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 15 फीट नीचे चला गया। टक्कर मारने के बाद तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगा जिसे लोगों ने जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज लतराही चौक के पास पकड़ लिया। लेकिन वह लोगों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर जदिया व छातापुर पुलिस पहुंची। लेकिन बरामदगी स्थल जदिया थाना क्षेत्र होने के कारण कार सहित शराब को जदिया पुलिस ने कब्जे में लिया। मामले में जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि तलाशी लेने पर कार से नेपाल निर्मित 300 एम एल पैक वाली 1010 बोतल शराब बरामद हुई है। कहा कि प्राथमिक दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं