Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल में खुला जिला का पहला यातायात थाना, ट्रैफ़िक नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

सुपौल। सुपौल द्वारा बाजार समिति सुपौल के एक भवन में विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को यातायात थाना का डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिला अंतर्गत यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सुपौल जिला में यातायात थाना सृजित की गई। नवसृजित थाना वर्तमान में बाजार समिति परिसर के एक भवन में संचालन किया जा रहा है। यातायात थाना सुपौल में थानाध्यक्ष के पद पर पुनि मनोज कुमार महतो को पदस्थापित किया गया है। थानाध्यक्ष के साथ ही साथ इस थाना में 03 पुअनि, 02 हवलदार एवं 01 साक्षर सिपाही सहित कुल 50 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस थाना का क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण सुपौल जिला का भौगोलिक क्षेत्र होगा। थाना को इन्टरसेप्टर वाहन से लैश किया गया है। इन्टरसेप्टर वाहन पूरी तरह स्वायत तरीके से कार्य करता है। यह वाहन यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन को स्कैन कर यातायात उल्लंघन की जांच की जाएगी। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नवसृजित सुपौल यातायात थाना जिला के यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ करने में काफी कारगर एवं उपयोगी साबित होगी।





कोई टिप्पणी नहीं