सुपौल। किशनपुर प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला परिषद हसनैन नोमानी ने की। बैठक में जिला परिषद ने सभी खाद विक्रेता को कहा कि समय से खाद और बीज कि उठाव कर सरकारी दर पर उपलब्ध कराएं। कोई भी प्रतिनिधि किसी भी किसान को 10 बोरी खाद व यूरिया एक साथ नहीं दे सकता है। अगर इस पर कोई प्रतिनिधि का दुकानदारों पर कोई दबाव बनाने का कोशिश करते हैं तो ऐसे प्रतिनिधि की नाम चिन्हित कर संबंधित लोग पर विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सभी खाद विक्रेताओं को समय पर उचित मूल पर खाद और बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि 3 क्विंटल 84 किलो मंसूर बीज, 4 क्विंटल 32 किलो चना बीज किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है। कोऑर्डिनेटर जवाहर प्रसाद ने कहा कि मक्का बीज 35 क्विंटल और गेहूं की बीज 777 क्विंटल और सरसों की बीज 350 क्विंटल अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया है। कहा कि मक्का बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान और गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों को बीज दिया जाएगा। कहा कि बैठक में जो भी खाद विक्रेता उपस्थित नहीं हुए हैं। उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि समय से सभी दुकानदार खाद और यूरिया दुकान पर उपलब्ध करा लें। ताकि किसानों को खेती में परेशानी ना हो सके। कुछ खाद विक्रेताओं ने सरकारी दर पर खाद और यूरिया उपलब्ध नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में सरकारी दर पर खाद किसानों को कैसे उपलब्ध कराएंगे। जिसके जवाब में बीएओ ने कहा कि जिस दुकानदारों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध नहीं होता है। वैसे दुकानदार लिखित आवेदन देकर शिकायत कर सकते हैं। मौके पर धनंजय कुमार, मुखिया राजकुमार साह, उमेश कुमार पासवान, मनोज साह, विजय कुमार, सुभाष कुमार साह, चंदकिशोर चौधरी, नारायण चौधरी, फूलो चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, रजनीकांत कुमार चौधरी आदि विक्रेता उपस्थित थे।
किशनपुर : उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं