सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत अंतर्गत बिजलपुर स्थित पूर्वी कोसी तटबंध किनारे शनिवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी अनुसार शनिवार की अहले सुबह पूर्वी कोसी तटबंध किनारे घूम रहे स्थानीय कुछ ग्रामीणों की नजर एक लाश पर पड़ी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सदर थाना को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार ने बताया कि कोसी तटबंध किनारे से अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। चौकीदारों के माध्यम से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कोसी तटबंध के किनारे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, छानबीन हुआ शव के पहचान में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं