Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

संबल योजाना के तहत दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राइ साइकिल का हुआ वितरण

सुपौल। समाहरणालय परिसर में गुरूवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में संबल योजाना अंतर्गत दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि बैट्री चालित ट्राइ साइकिल ज़िले के दिव्यांगजनों के लिये वरदान साबित हुआ है। इससे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर और सक्षम बने हैं। विधायक राम विलास कामत ने कहा कि बैट्री चालित ट्राइ साइकिल से दिव्यांगजन सशक्त तथा आत्मनिर्भर होंगे। साथ ही उन्हें रोज़गार करने में काफ़ी सहूलियत होगी। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि ज़िले में ऐसे दिव्यांगजन जो चलंत दिव्यांग हैं तथा दिव्यांगता में 60 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं। उक्त श्रेणी के सभी दिव्यांगज़नों को बैट्री चालित ट्राइ साइकिल का लाभ देने हेतु प्रखंड तथा ज़िला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मौक़े पर उपस्थित सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक कुल 359 ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया है। ट्राइ साइकिल हेतु दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग द्वारा विकसित पोर्टल swf।swftc पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संबंधित दिव्यांगजन का प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से जांच प्रतिवेदन उपलब्ध होने के उपरांत जिला स्तरीय स्क्रिनिंग समिति द्वारा बैट्री चालित ट्राइ साइकिल के लिए अनुमोदन दी जाती है। मौके पर 50 दिव्यांगजनों को ट्राइ साइिकल का लाभ दिया गया। मौक़े पर उप विकास आयुक्त, मुकेश कुमार, उप निर्वचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं