सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय के सभागार में मानव तस्करी की जागरूकता को लेकर जिलास्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी 45 वी बटालियन के कार्यवाहक कमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा, डिप्टी कमाडेंट शैलेश कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य किरण कुसवाहा, लोक भारती सेवा आश्रम के सचिव पंचम नारायण सिंह, नेपाल एनजीओ कोंकन के प्रह्लाद, जन जागरूकता संस्थान सह अटसेक के बिहार प्रतिनिधि वाय के गौतम, बाल कल्याण संघ के प्रतिनिधि संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में लोक भारती सेवा आश्रम के सचिव पंचम नारायण सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी की चर्चा करते हुए उसे रोकने के लिए जागरूकता की बात कहते हुए उपस्थित स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधियों का परिचय कराया। एशियन फाउंडेशन के सचिव संजय कुमार ने कहा कि नेपाल और भारत की 1751 किमी की खुली सीमा है। जहाँ मानव तस्करी को रोकना बड़ी चुनौती हैं इसके लिए हमें सजग और सचेत रहने की आवश्यकता हैं। जन जागरण संस्थान के बिहार सचिव वाय के गौतम ने बताया कि यहाँ मानव तस्करी को रोकने के लिए जिम्मेदारियां तय करना जरुरी है। यह जिम्मेदारियां स्वयं के प्रति, परिवार के प्रति, समाज के प्रति और संस्था जिसमे हम काम करते है उसके प्रति तभी मानव तस्करी को रोका जा सकता है।एसएसबी के कार्यवाहक कमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि मानव तस्करी सामाजिक बुराई हैं इसे दूर करना जरुरी है। एसएसबी के द्वारा ऐसे कई घटनाओ को रोका गया है, इसलिए एसएसबी के साथ साथ सभी लोगों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। जिला परिषद सदस्य किरण कुसवाहा ने बताया कि परस्पर सहयोग की जरुरत है, तभी मानव तस्करी को रोका जा सकता है। इसके लिए पुरे समाज को जागरूक होने की जरुरत है। कार्यक्रम के दौरान ही नुक्कड़ नाटक आयोजित कर उपस्थित एसएसबी के अधिकारीयों को जानकारी दी गई साथ ही साइबर फ्राड और साइबर क्राइम से बचने की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई।
वीरपुर : एक दिवसीय कार्यशाला में मानव तस्करी रोकने के प्रति किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं