सुपौल। भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित मोदीग्राम और भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में बसंतपुर कृषि विभाग की ओर से रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मौजूद कृषि विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। चौपाल को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र का मिट्टी मक्का उत्पादन के लिए बहुत ही उपयोगी है। किसान बंधु अधिक से अधिक उपजाऊ जमीन में मक्का का फसल लगाएं एवं अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करें। समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराई जा रही मक्का व गेहूं बीज के साथ-साथ दलहन व तिलहन के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई। बताया कि बीज वितरण पहले आओ पहले पाओ एवं किसानों को चयन के आधार पर किया जा रहा है। इसलिए किसान ससमय बीज प्राप्त करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें। कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने कृषि यंत्रीकरण योजनाओं और किसान सम्मान के बारे में जानकारी दी। चौपाल में बड़ी संख्या में पंचायत के किसान मौजूद थे।
रबी किसान चौपाल में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं