सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बायसी पंचायत में काली पूजा के अवसर पर चार दिवसीय दंगल का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। आयोजन की शुरुआत काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष तारानंद यादव व अन्य सदस्यों के द्वारा फीता काटकर किया गया। 21 से 24 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दिन सात जोड़ियों ने दमखम दिखाया। दंगल को देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दंगल में पहली जोड़ी छोटू पहलवान नेपाल व दिलीप पहलवान मधुबनी को उतारा गया। जिसमें मधुबनी के दिलीप पहलवान विजयी हुए। वहीं प्रताप पहलवान मधुबनी व रंधीर पहलवान तीनटोलिया के बीच दंगल में प्रताप पहलवान मधुबनी विजयी हुए। लौकही के शिव पहलवान ने तीनटोलिया के संतोष पहलवान को पराजित किया। बक्सर के अमित पहलवान ने राजस्थान के पुष्प राज को पराजित किया। दंगल के पांचवें राउंड में बक्सर के बाबर पहलवान ने झांसी के हलचल पहलवान को पराजित किया। अंतिम मुकाबले में झांसी के बाबर पहलवान ने गोरखपुर के संतोष पहलवान को पराजित किया। पूर्व पंसस तारानंद यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुंवर, सचिव महानंद कुंवर, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता, संतोष कुमार मेहता, अर्जुन यादव, नवनीत यादव, मनीष यदुवंशी, अभिमन्यु यादव, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।
राघोपुर : काली पूजा के अवसर पर चार दिवसीय दंगल का हुआ शुभारंभ, प्रथम दिन सात जोड़ियों ने दिखाया दमखम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं